
महानिरीक्षक पुलिस रेंज पाली द्वारा बताया गया कि RAS भर्ती परीक्षा 2023 के सफल आयोजन हेतु रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिये गये। SOG & ATS से प्राप्त इनपुट रिपोर्ट के आधार पर जिला सांचौर मे करीब 153 स्थानों पर दबिश देकर कुल 61 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध परीक्षा से पूर्व ही प्रभावी कार्यवाही करते हुए घड़पकड़ की जाकर उन्हें पाबन्ध करवाया गया। अन्य 03 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर SOG जयपुर को सौंपा गया। भर्ती परीक्षा मे किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसलिये चुनाव की तरह तैयारियां की गई। परीक्षा केन्द्रों पर विशेष प्रबन्ध किये गये। पुलिस निगरानी दल गठित कर लगातार निगरानी रखी गई। DFMD & HHMD का उपयोग हर परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की गई।
पुलिस की मुस्तैदी एंव तत्परता से रेंज के तीनों जिलों में परीक्षा का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। किसी जगह कोई अप्रिय वारदात सामने नहीं आयी।
महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज, पाली
